








बीकानेर abhayindia.com विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान मे जोधपुर प्रांत का बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग इस साल बीकानेर में लगने जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के महानगर मीडिया प्रभारी के. लाल आचार्य ने बताया कि यह प्रशिक्षण वर्ग 15 मई से 22 मई तक गंगाशहर घड़सीसर रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर में लगने जा रहा है।
विहिप के महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, मंत्री ऋषिराज भाटी, बजरंग दल के सह संयोजक सूरज पुरोहित ने बताया कि जोधपुर प्रांत के 19 जिलों से लगभग 150 बजरंगी इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रशिक्षण में किसी भी राष्ट्र का सुरक्षित भविष्य वहाँ के युवाओं पर निर्भर रहा है तो युवाओं को सेवा सुरक्षा संस्कार के साथ साथ आत्मरक्षा के गुर जैसे तलवारबाजी, राइफल प्रशिक्षण, लाठी चलना, जूडो, कराटे, बाधाएं पार करना आदि सिखाया जाएगा और व्यक्तित्व निर्माण का ऐसा वर्ग इस बार बीकानेर में लगाया जा रहा है।
‘ख़बर अपडेट’ ने रचा नया कीर्तिमान, YouTube से Silver Play Button पाने वाला चैनल….
अखबार की कतरन और इल्म की उतरन कभी भी साहित्य नहीं होती : शीन काफ निज़ाम





