Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर क्राइम : एक सप्‍ताह तक दबाए रखा दुष्‍कर्म का केस, एसएचओ,...

बीकानेर क्राइम : एक सप्‍ताह तक दबाए रखा दुष्‍कर्म का केस, एसएचओ, एएसआई सस्‍पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के नोखा तहसील के जसरासर थानान्‍तर्गत महिला से सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं कर मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने थाना एसएचओ गुलाब नबी और एएसआई लूणाराम को निलंबित कर दिया है।

मामले के अनुसार पीड़िता अपने परिजनों के साथ एक मई को जसरासर थाने पहुंची और पुलिस को दुष्कर्म की जानकारी दी। पीड़िता का कहना है कि वह दिनभर थाने में बैठी रही, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और न ही उच्‍च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। आठ मई को पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और परिवाद दिया तो नोखा में थावरिया गांव निवासी महेन्द्र मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ में बिजासर निवासी रामनिवास मेघवाल और चूरू में सुजानगढ़ के कातर गांव निवासी राजूराम मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, एएसपी ग्रामीण राजकुमार चौधरी गुरुवार को जसरासर थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि पीड़िता की ओर से दुष्कर्म की जानकारी देने के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं कर मामले को दबाने का प्रयास करने पर एसएचओ गुलाम नबी और एएसआई लूणाराम की गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है। इधर, पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से मुआयना करवाया गया है। आरोपी रामनिवास और राजूराम को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है, जबकि महेन्द्र फरार है।

बीकानेर में तहसीलदार जयदीप मित्‍तल को रिश्‍वत लेते दबोचा

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular