बीकानेर/सीकर abhayindia.com लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को प्रदेश की 12 सीटों के लिए हुए मतदान में मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने बूथ तक पहुंचकर मत का उपयोग किया। सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ के गाँव रहनावा के 90 वर्षीय दिव्यांग दूदाराम जाखड़ ने जयपुर से 180 किलोमीटर अपने गाँव जाकर डाला वोट। उम्र ज्यादा होने की वजह से जाखड़ बैसाखी से भी चल-फिर नही पाते। ऐसे में उनके परिजन उन्हें मतदान बूथ तक लेकर आए।
इधर, बीकानेर में 92 वर्ष मनोहर लाल तंवर अपनी 89 वर्षीय पत्नी श्रीया देवी, पुत्र अमरचंद तथा पौत्र उमेश तंवर के साथ वार्ड 58 के रेलवे काँलोनी स्थित बूथ नं. 22 पर अपना मताधिकार का प्रयोग किया।
आपको बता दें कि सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 49.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा मतदान अनूपगढ़ में 60.01 प्रतिशत हुआ है। इसके अलावा खाजूवाला में 53.31, बीकानेर पश्चिम में 53.37, बीकानेर पूर्व में 54.68, कोलायत में 40.98, श्रीडूंगरगढ़ में 37.69, लूनकरणसर में 46.36 तथा नोखा 40.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजस्थान में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक 49.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बीकानेर में यहां फूलमाला और तिलक से हो रहा मतदाताओं का स्वागत-सत्कार, देखें वीडियो….