जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के खिलाफ निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों ने अभद्रता का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बांरा जिले के छबड़ा-छिपाबड़ौद क्षेत्र में दुष्यंत सिंह चुनावी सभा कर रहे थे। इस दरम्यान उन्होंने निर्वाचन विभाग की टीम को वीडियोग्राफी करने से रोक दिया।
कर्मचारियों ने दुष्यंत सिंह द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है, हालांकि भाजपा नेताओं ने इससे इनकार किया है। कर्मचारियों ने बताया कि सभा के दौरान दुष्यंत सिंह के पोस्टर लगी जो गाडिय़ां मौजूद थी, उनका निर्वाचन विभाग में पंजीयन नहीं था।
निर्वाचन विभाग की टीम के अधिकारी प्रेम सिंह ने इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायत की है, जिसकी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को भेजी गई है। जानकारी के अनुसार वीडियोग्राफी कर रहे कर्मचपारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभद्रता की तो पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।
क्रिकेट सट्टा : अभय इंडिया की खबर पर लगी मुहर, 17 सटोरिये गिरफ्तार
कार्यक्रम था राहुल गांधी का, नारे लगे- ‘मोदी-मोदी…’ के, वो बोले- नो प्रॉब्लम