बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक दाल मिल में बुधवार की देर शाम हुए हादसे के दौरान मशीन पर काम कर रहे ऑपरेटर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मशीन के टेंक में रूकावट आ जाने के कारण अवरोध दूर करते समय 30 वर्षीय ऑपरेटर जितेन्द्र विश्रोई करीब दो क्विटंल मंग के नीचे दब गया, जिसे बेहोशी की हालात में पहले कोठारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे पीबीएम पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
करणी औद्योगिक क्षेत्र की आरबीआई इण्डस्ट्रीज में हुए इस हादसे को लेकर मृतक मशीन ऑपरेटर के सगे भाई विक्रम पुत्र जोगाराम विश्रोई निवासी भोजाकोर (जोधपुर) ने आरबीआई इण्डस्ट्रीज के मालिक रामस्वरूप और भंवरलाल गोदारा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। विक्रम ने अपनी लिखित रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि मिल में लगी मशीन पर काम करते समय सुरक्षा के पुख्ता बंदोश्त नहीं होने के कारण मेरे सगे भाई की मशीन टेंक में मंग के नीचे दबने से मौत हो गई। इसके लिये मिल मालिक सीधे तौर पर जिम्मेदार है। बीछवाल पुलिस ने इस मामले को लेकर रामस्वरूप और भंवरलाल गोदारा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कार्यक्रम था राहुल गांधी का, नारे लगे- ‘मोदी-मोदी…’ के, वो बोले- नो प्रॉब्लम
फोटोयुक्त मतदान पहचान पत्र अथवा ये 11 वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर दे सकोगे वोट : आनंद