








जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव में इस बार नेताओं को कड़ी टक्कर देने के लिए कई नामी ब्यूरोक्रेट्स भी ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। चुनाव के मद्देनजर प्रमुख पार्टियां जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जुटी है, इस बीच टिकट पाने के लिए तलबगार ब्यूरोकेट्स एड़ी–चोटी का जोर लगा रहे हैं। इन तलबगारों की सूची में आईएएस, आईपीएस और आरएएस अधिकारी भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व आईएएस ललित मेहरा, पूर्व आईपीएस विजेन्द्र झाला, राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एच. आर. कुड़ी, पूर्व आईपीएस के. राम, आईपीएस गिर्राज मीणा, पी. आर. मीणा, रामदेव सिंह खंडेला, भूराराम चौधरी, टी. एल. मीना, अनिल गोठवाल, मदनलाल मेघवाल आदि के नामों की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन इनमें से किसी को भी टिकट नहीं मिल पाया था। अब इन दावेदारों ने लोकसभा चुनाव में भी टिकट के लिए फिर से कमर कस ली है।
जासूसी करने की पाक की हर कोशिश हो रही नाकाम, अब तक मार गिराए 7…
बीकानेर क्राइम : …इन तस्करों का नेटवर्क भेदने में खाकी ने लगाई पूरी ताकत





