Monday, November 25, 2024
Hometrending...इसलिए सीएम गहलोत ने खुद को मिले 400 उपहार नीलाम कर दिए,...

…इसलिए सीएम गहलोत ने खुद को मिले 400 उपहार नीलाम कर दिए, और जुटा लिए डेढ़ करोड़

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। शहीद परिवारों की मदद के लिए रविवार को राजधानी स्थित महावीर स्कूल में हुए ‘वीराजंलि कार्यक्रम’ में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की नीलामी की गई, इसमें प्रदेशभर के लोगों और संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में सीएम गहलोत को मिले हुए 400 उपहारों की नीलामी की गई। नीलामी से करीब 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए आई। नीलामी में उपहार खरीदने वालों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के चैक सीएम अशोक गहलोत को भेंट किए। आपको बता दें कि उपहारों की नीलामी से मिली इस राशि से शहीद परिवारों की मदद की जाएगी।

भारत सेवा संस्थान की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों की मदद के लिए क्रेडाई संस्था ने पांच शहीद परिवारों को 2 बीएचके के फ्लैट दिए हैं। कार्यक्रम के दौरान इन फ्लैटों की चाबियां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपी गई।

आपको यह भी बता दें कि भारत सेवा संस्थान शहीदों और पीडि़तों की मदद के लिए सीएम को मिले उपहारों की नीलामी का आयोजन पहले भी कई बार कर चुकी है। सीएम गहलोत इस संस्था के अध्यक्ष हैं। इससे पूर्व करगिल युद्ध, गुजरात भूकंप और कश्मीर और केरल की बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए भी गहलोत को मिले उपहारों की नीलामी कर मदद के लिए राशि जुटाई जा चुकी है।

भर्ती परीक्षा का पेपर दिलाने के नाम पर लाखों रुपए वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बॉर्डर एरिया में संदिग्ध को पकड़ा, मोबाइल, सिम, कम्पास बरामद

लोक परिवहन की बसों में दादागिरी, हम तो ऐसे ही गाड़ी चलाएंगे, जो करना है कर लेना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular