




बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। संत दूलाराम कुलरिया ट्रस्ट के नरसी कुलरिया, भंवर कुलरिया व पूनम कुलरिया परिवार की ओर से पुलवामा में गुरुवार को शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों के परिवार के लिए 21 लाख रुपए का चैक शुक्रवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को प्रदान किया।
इस अवसर पर एडवोकेट निमेष सुथार व सुनील भाटी मौजूद थे। जिला कलक्टर ने कुलरिया परिवार की ओर से शहीदों के परिवारों के प्रति समर्पण के जज्बे को देश भक्ति का अनुकरणीय कदम बताया।
प्रसिद्ध ऐतिहासिक चौक में मोबाइल टावर का विरोध, काम नहीं रोकने पर आंदोलन की चेतावनी





