बीकानेर। पुलिस महकमे में पिछले दिनों रेंज स्तर पर हुए डेढ दर्जन पुलिस निरीक्षकों में से चार निरीक्षकों के तबादले निरस्त कर दिये गये है। इनमें सदर थाना प्रभारी रहे ऋषिराज सिंह पुन: बीकानेर रैंज में तैनात दी गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी एल मीणा ने आदेश जारी कर चार पुलिस निरीक्षकों के फिर तबादले किए हैं।
इसी तबादला आदेश में पिछले दिनों तबादला किए गए पुलिस निरीक्षक ऋषिराज सिंह का तबादला निरस्त कर वापस बीकानेर लगा दिया है। इनके अलावा नरेश निर्वाण को श्रीगंगानगर से चूरू, विजय कुमार को श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, दिगपालसिंह को बीकानेर से श्रीगंगानगर और लक्ष्मण सिंह को श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ लगाया है।