बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में आज विधि प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा विधि तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिये फेयरवैल पार्टी का आयोजन रखा गया। पार्टी के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर धूम मचा दी। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विधि तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे डांस, गायन, गेम्स का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं के विभिन्न राउण्ड तथा व्यक्तित्व विकास के लिये आवश्यक मापदण्डों के आधार पर विजेता विद्यार्थियों में तृतीय वर्ष के छात्र विक्रम सिंह राठौड़ को मि. फेयरवैल तथा तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा कोठारी को मिस फेयरवैल घोषित किया गया। मि. पर्सनेलिटी विजया पुरोहित और मिस ग्लैमर्स अदिती मोदी को घोषित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने मि. तथा मिस. फेयरवैल को ताज तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए इस तरह के आयोजनों की महत्ती आवश्यकता है। निर्णायक के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता सुरेश भाटिया, प्रीती कोचर नारायण पुरोहित अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भाटी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवरतन सिंह राठौड़, अनिल सिंह, राजन, अरूणा सोनी, जितेन्द्र भोजक, पदमश्री व्यास, लवीना मोदी, मेघा दुजार ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बी. एम. व्यास, डॉ. शराफत अली, डॉ. राकेश धवन, भरत जाजड़ा, मनन सोलंकी उपस्थित थे।
राजस्थान : बेरोजगारों के लिए आई गुड न्यूज, उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा…