बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने साफ–सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण रोकथाम, सुचारू टे्रफिक व्यवस्था, रोड साइनेज की समुचित व्यवस्था के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया है। ये अधिकारी प्रतिदिन भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे तथा साप्ताहिक रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करेंगे।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार उपखंड अधिकारी बीकानेर मोनिका बलारा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया, उपमहानिरीक्षक पंजीयन नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, नगर विकास न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, भू–प्रबंध अधिकारी महावीर सिंह, आयुक्त नगर निगम (पश्चिम) नरेन्द्रपाल सिंह तथा आयुक्त नगर निगम (पूर्व) जगमोहन हर्ष, तहसीलदार सुमित्रा बिश्नोई, भैराराम को इस कार्य के लिए प्रभारी बनाया गया है।
आदेश में अधीक्षण अभियंता नगर निगम संजय माथुर, ओमप्रकाश गोदारा, उपनिदेशक महिला बाल विकास शक्ति सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र आर. के. सेठिया, प्रबंध निदेशक उरमूल एमएल जैन, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको एस. सी. गर्ग, परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम, एल. डी. पंवार को भी निरीक्षण का कार्य सौंपा गया है। निरीक्षण कार्य में इन अधिकारियों के साथ–साथ नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षकों को भी लगाया गया है। सभी अधिकारियों को अलग–अलग वार्ड व मोहल्लों का आवंटन किया गया है, जहां वे नियमित भ्रमण कर साफ–सफाई की व्यवस्था देखेंगे।
बीकानेर : इधर- लूट की वारदात, उधर- पुलिस का फोन ‘आउट ऑफ ऑर्डर’
अब हर वार्ड में सफाईकर्मी-इंस्पेक्टर के नाम और नंबर होंगे डिस्प्ले