बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि शहर में कई स्थानों पर दूध व मावे में मिलावट की शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि मिलावटी मावे व दूध पकडऩे के लिए एक अभियान चलाकर सैंपल लें और जांच करवाएं।
जिला कलक्टर ने कहा है कि जिले के समस्त बड़े अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में ओपीडी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में रिटायर्ड या अन्य चिकित्सकों को राजकीय चिकित्सालयों में एक दो घंटे सेवाएं देने के लिए प्रेरित करें। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण के लिए बारीकी से नजर रखी जा रही है। अब तक 40 प्रकरण सामने आए हैं। जिला कलक्टर ने इस पर नियंत्रण के लिए सर्वे कर समुचित जागरूकता, बचाव व उपचार के निर्देश दिए।
अभय कमांड सेंटर से भी करें सफाई की निगरानी
जिला कलक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर में साफ-सफाई के दुरूस्तीकरण के लिए सभी सफाई कर्मचारियों को समय पर रोजना बीट प्वाईट पर पहुंचना सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि निगम सफाई कर्मचारियों की मॉनिटरिंग के लिए अभय कमांड सेंटर के माध्यम से भी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने यूआईटी को और निगम को पार्कों को विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही टूटी हुई स?कों के मरम्मत का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि शुद्ध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित हो, जहां भी अशुद्ध पेयजल सप्लाई की शिकायत प्राप्त हो, इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से लीकेज इत्यादि दुरूस्त करवाएं। साथ ही पानी सप्लाई के दौरान नियमित पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर ने श्रम विभाग अधिकारी को लम्बित प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्थान में मौसम का पलटवार : इन 16 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, 3 में हुई बारिश
कनेक्शन के नाम पर मांगे पैसे, कलक्टर ने ठेकेदार को लगाई फटकार