बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विंग्स टेबल टेनिस एकेडमी बीकानेर के पांच खिलाडिय़ों ने बीकानेर के सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल मैदान में पाई ओलम्पिक के तहत आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है।
एकेडमी के कोच ललित बीठू और दिनेश तनेजा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में एकेडमी की राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नेहल सकसेना, पार्थ बीठू, सिद्धार्थ, भूमि बीठू ने स्वर्ण पदक जीते हैं, जबकि एक अन्य खिलाड़ी गुंजन बीठू ने कांस्य पदक जीता है।
खाद्य वितरण प्रणाली में अब नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, 26 से शुरू होगा…!