Saturday, January 11, 2025
Hometrendingनेता प्रतिपक्ष बनते ही कटारिया गरजे, बोले- ऐसे घेरेंगे सरकार...

नेता प्रतिपक्ष बनते ही कटारिया गरजे, बोले- ऐसे घेरेंगे सरकार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दी गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक गुलाब चंद कटारिया विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता होंगे, जबकि वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ उपनेता होंगे। कटारिया तीसरी बार प्रतिपक्ष नेता होंगे। रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में कटारिया को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर सहमति बन गई। बैठक के बाद उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी गई। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित बैठक में मौजूद सभी वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने कटारिया को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर बधाई दी।

इसके बाद कटारिया ने कहा कि भाजपा के लिए जिया हूं और भाजपा के लिए ही मरूंगा। मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उस पर आश्वस्त करता हूं कि सदन में सबके सहयोग से सरकार को घेरेंगे। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का आश्वस्त करता हूं कि लोकसभा की तस्वीर विधानसभा से उलट होगी, चुनाव में जो कमी रह गई उसकी पूर्ति करते हुए राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट जीतेंगे।

ऊंटों के करतब देखकर विदेशी सैलानी भी बोल पड़े ‘फेंटास्टिक है कैमल फेस्टिवल’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular