जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में एक बार फिर सर्दी के सितम ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम केन्द्र की मानें तो जम्मू—कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने पलटा खाया है। इससे आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है और ठंडी हवाएं नश्तर सी चुभने लगी है।
जयपुर में बीती रात ठंडी हवाएं 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली। इससे जयपुर के वाशिदों को हाडंकंपाती सर्दी का अहसास हुआ। मौसम केन्द्र का दावा है कि पश्चिमी विक्षोभ आज शाम तक प्रदेश से निकल जाएगा।
इधर, बीकानेर में भी पश्चिमी विक्षोभ से सर्दी के तेवर तेज हो गए है। अलसुबह से आसमान में हल्का कोहरा व सर्द हवाओं के चलते धूजणी छुड़ा दी। मौसम के बदले हुए इस मिजाज ने आम जन को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया।
बिजली मीटरों की जांच कराने के लिए ऊर्जा मत्री से मिले व्यापारी, कहा- हालत हो रही…
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं का आलम, भूखे-प्यासे खिलाडिय़ों ने ऐसे जताया रोष…
बिना किसी रोक-टोक, मध्यस्थता के कोई भी व्यक्ति सीधे मुझसे मिल सकता है : डॉ. कल्ला