जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मजबूती से उभरने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को राजस्थान के लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गहन चर्चा करेंगे। यह महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के निवास पर गुरुवार रात लगभग 8.30 बजे से होगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में पिछली बार की तरह इस बार भी राजस्थान की सभी 25 सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन कैसा हो तथा वर्तमान सांसदों को अपने क्षेत्र में वर्तमान राजस्थान सरकार की नीतियों उनके कामों को लेकर कैसे खेलना है, इसकी रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष शाह सांसदों को सोशल मीडिया के अलावा अपने क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क में रहने की भी बात करेंगे। इसके अलावा केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाने का तरीका सांसदों को बताया जाएगा।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 11 व 12 जनवरी को दिल्ली में होगी। इसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित शीर्ष नेता विधानसभा चुनाव 2018 में हुई पार्टी की हार की समीक्षा करने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टी के नेताओं को तैयारियों का रोडमैप भी देंगे। इस बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित प्रदेश भाजपा के लगभग तीन सौ से ज्यादा नेता शामिल होंगे।
‘अभय इंडिया’ ने चेताया था, विद्युत निगम की ऑनलाइन परीक्षा में सामने आ गया गड़बड़झाला
बच्चों के दोहरे दाखिले दिखाकर हड़प ली रकम, अब दर्ज हो रही एफआईआर
कोटगेट क्षेत्र में अब नहीं लगेगा संडे मार्केट, मंत्री ने दिए ये निर्देश…