बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पूर्व महापौर एवं पूर्व पत्रकार भवानीशंकर शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को सूचना केंद्र के प्रदर्शनी हॉल में सुबह 11.30 बजे आयोजित संस्मरण स्मृति संगोष्ठी में उनके नाम से पुरस्कार की घोषणा की जाएगी।
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की जिला इकाई की ओर से उनकी स्मृति में आयोजित गोष्ठी के विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नंदकिशोर आचार्य करेंगे।
जार के जिलाध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने बताया के संस्मरण संगोष्ठी का विषय रखा गया है ‘अपने अपने भवानी भाई’। गोष्ठी में सभी पत्रकार और कलमकार स्व. भवानी शंकर शर्मा के साथ अपने संस्मरण साझा करेंगे। भवानी भाई डूंगर महाविद्यालय में डॉ. मदन केवलिया के विद्यार्थी रहे थे। जार के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने बताया कि इस मौके पर स्व. भवानीशंकर शर्मा के नाम से हर वर्ष दिए जाने वाले जनसेवा पुरस्कार की घोषणा की जाएगी।
बीकानेर : रसूखदारी के जोर पर परीक्षा में पास होने के लिए ऐसे बैठा रहे जुगाड़…
समायोजित शिक्षाकर्मियों का सम्मेलन सालासर में, ये मंत्री होंगे शामिल…
नेता प्रतिपक्ष के लिए इस विधायक का आया अहम् बयान, लॉबिंग भी हुई तेज