जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में भाजपा विधायक दल और नेता प्रतिपक्ष पद के लिए लॉबिंग तेज हो गई है। इसी क्रम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए विधायकों के बयान भी सामने आने लगे हैं। वसुंधरा सरकार में चिकित्सा मंत्री रहे मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के बयान के अनुसार हालांकि पार्टी के विधायक आपसी राय मशविरा और सहमति से ही नेता प्रतिपक्ष का चयन करेंगे, लेकिन अधिकांश विधायक विधानसभा में पूर्व सीएम राजे को ही नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहते हैं।
सराफ ने यह भी कहा है कि भाजपा ने विधानसभा का चुनाव पूर्व सीएम राजे के नेतृत्व में ही लड़ा था। ऐसे में पार्टी के लगभग सभी विधायक यही चाहते हैं कि सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में राजे ही उनकी लीडर हों। सराफ ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा में कांग्रेस की तरह ऊपर से निर्णय थोपे जाने की संस्कृति नहीं है।
इधर, पार्टी सूत्रों के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष को लेकर जो भी फैसला होगा, उसमें राजे की राय सबसे महत्वपूर्ण रहेगी। संभवत: राजे यदि चाहेंगी तो ही उनके अलावा कोई और नेता प्रतिपक्ष बनेगा। आपको बता दें कि राजे के अलावा पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़, कैलाश मेघवाल भी नेता प्रतिपक्ष पद के दावेदार माने जा रहे हैं।
मितव्ययी बनने की राह पर गहलोत सरकार, अफसरों के मद में कर दी ये कटौती…
सरकार को घेरने के लिए कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष? भाजपा विधायक ही करेंगे तय!