Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingसरकार को घेरने के लिए कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष? भाजपा विधायक ही...

सरकार को घेरने के लिए कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष? भाजपा विधायक ही करेंगे तय!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज) राजस्थान में कांग्रेस सरकार को सदन में घेरने के लिए भाजपा में विपक्ष के नेता के चयन पर मंथन शुरू हो गया है। फिलहाल भाजपा विधायक दल को नई विधानसभा के पहले सत्र का इंतजार है। ऐसा माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक सत्र की तारीख तय होने के बाद ही हो सकेगी। इसी बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन होगा।

आपको बता दें कि प्रदेश में भाजपा के इस बार 73 विधायक चुनकर आए हैं। लिहाजा वो विपक्ष की भूमिका में रहेगी। संख्या बल के मद्देनजर यह माना जा रहा है कि विपक्ष की मौजूदगी दमदार रहने वाली है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद से कारणों की समीक्षा के लिए भाजपा में जिला स्तरीय बैठकें तो हो गई हैं, लेकिन अभी तक पार्टी की कोई बड़ी बैठक नहीं हो सकी है।

पार्टी सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस बारे में निर्णय पार्टी के विधायकों पर ही छोड़ा है। राज्य इकाई को भी ये निर्देश दिए गए हैं कि विधायक स्वयं अपने विवेक से अपने नेता का चुनाव करें। इसे देखते हुए अब पार्टी के विधायक दल की बैठक पर सभी की निगाहें रहेंगी।

इधर, पार्टी सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 20 जनवरी तक है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई विधानसभा का पहला सत्र 15 जनवरी को मलमास के बाद शुरू हो सकता है। फिलहाल नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर अभी तक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को ही प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।  राजे के अलावा पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के नाम भी प्रमुखता से सामने रहे हैं।

मितव्ययी बनने की राह पर गहलोत सरकार, अफसरों के मद में कर दी ये कटौती…

लुढ़क रहा पारा, 48 घंटे में इन इलाकों के लिए शीतलहर की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular