Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingसमाज के संगठन में सुमन को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

समाज के संगठन में सुमन को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई बीकानेर की बैठक राधा कृष्ण भवन में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय गौरीशंकर अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी में समाजसेविका सुमन जैन को महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया। मीडिया का प्रभार रोहिताश गोयल को दिया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारिणी अध्यक्ष कैलाश गोयल ने की। आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से सभी ने समाज को आगे ले जाने के लिए नई नई कार्य योजनाओं को मूर्त रूप देने पर विचार किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष सुशील बंसल, कोषाध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश गुप्ता, युवा इकाई अध्यक्ष राजन गाड़ोदिया और महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

जिला इकाई अध्यक्ष कैलाश गोयल ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में संस्था द्वारा बनाए गए पार्क का रखरखाव संस्था द्वारा समुचित रूप से किया जा रहा है। भविष्य में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए अनेक सामाजिक कार्य संस्था द्वारा किए जाते रहेंगे। नवनियुक्त महामंत्री सुमन जैन ने पद को जिम्मेदारी, पूर्णतया ईमानदारी और दिल से निभाने की बात रखी। इकाई के अनेक सम्मानित पदाधिकारियों ने भी बैठक में अपने विचार रखे।

बीकानेर की छात्राओं ने जयपुर में जीता चैंपियन का खिताब

“महादेव पाली चैम्पस” ने जीता श्रीमाली प्रीमियर लीग 2018 का ख़िताब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular