Friday, January 10, 2025
Hometrending...तो शाही शादी में क्यों नजर नहीं आए यहां के नामी-गिरामी चेहरे?

…तो शाही शादी में क्यों नजर नहीं आए यहां के नामी-गिरामी चेहरे?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव का कारण रहा हो या कोई और। देश के नामी-गिरामी उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी के विवाह में प्रदेश के नामी राजनेताओं या उद्योगपतियों का नहीं दिखना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यहां उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी के समधी पिरामल परिवार मूल राजस्थान के बगड़ कस्बे से ही आते हैं। वहीं अंबानी परिवार भी राजस्थान के नाथद्वारा में धार्मिक अनुष्ठान के लिए आता जाता रहता है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि इस शाही शादी में देश-विदेश के लगभग 600 मेहमानों को न्यौता दिया गया था जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस सहित बॉलीवुड के कई सितारे शामिल थे। इससे पूर्व अंबानी परिवार ने प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन उदयपुर की होटल में आयोजित किया था, लेकिन उसमें भी बिरला गु्रप या मित्तल ग्रुप को अपवाद मान लें तो राजस्थान का कोई चर्चित चेहरा इस विवाह समारोह में नहीं दिखा। इस हाई प्रोफाइल वेडिंग की टेलीविजन पर झलकियां देख चुके लोग चुनाव के बाद अब रिलैक्स मूड में इसकी जोरों से चर्चा कर रहे हैं। जानकार बताते हैं कि अंबानी ने अपने समधियों को देने के लिए चांदी की भारी भरकम राधा-कृष्ण की मूर्तियां भी जयपुर के कारीगरों से बनवाई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular