Friday, January 17, 2025
Hometrendingचौधरी भाजपा में लौटे, रांका ने दिलाई सदस्यता

चौधरी भाजपा में लौटे, रांका ने दिलाई सदस्यता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)।  गत दिनों भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए श्रवण चौधरी ने आज बुधवार को पुन: भाजपा में वापसी कर ली है। चौधरी ने बताया कि बहकावे में कांग्रेस में शामिल हो गया लेकिन नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने समझाइश व सच का साथ देने की बात कही। चौधरी ने कहा कि मैं रांका का आभारी हंू जिन्होंने मुझे भटके हुए का मार्ग प्रशस्त कर मेरी वापसी करवाई है।

भाजपा के आनन्द सोनी ने बताया कि कांग्रेस में केवल तीन दिन की सदस्यता के बाद जब श्रवण चौधरी ने भाजपा में वापसी की तो 50 सदस्यों के साथ आए। उन्होंने कहा कि मेरी गलती का यही खामियाजा होगा कि वापसी अकेले न करुं और इसी जज्बे के साथ चौधरी ने 50 नए सदस्यों को भाजपा में शामिल करवाया है।

जिनमें मोहनलाल सारण, जगराम गोदारा, हनुमान गोदारा, सोहनलाल नाई, श्रीराम पंचारिया, रामचन्द्र सियाग, गोवर्धन पंचारिया, जुगल नाई, रूपाराम बिश्नोई, धर्माराम गोदारा, गजानन्द सारण, हेतराम गोदारा, नत्थूराम नाई, खींव नाई, रामकिसन कड़वासरा, परमेश्वरलाल सोनी, जुगल नाई, जेस सिंह राजपूत, शिवलाल नाई, सहीराम गोदारा, ओमप्रकाश, रेंवतराम भांभू, हनुमान जाट, कमल पंचारिया, कैलाश, श्रवण जाट, गोपाल पंचारिया, मोहन गोदारा, प्रेम, दीपचन्द नाई, रामनिवास बिश्नोई आदि शामिल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular