बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। श्रीकोलायत से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी के परिजनों ने आज जनसर्म्पक किया। भंवर सिंह भाटी की छोटी बहन सन्तोष कंवर ने सेवड़ा ग्राम पंचायत के सभी गांवों में घर-घर जाकर जनसर्म्पक किया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में भंवर सिंह भाटी का सहयोग करने का आग्रह किया।
वहीं भंवर सिंह भाटी की माताजी सायर कंवर ने भी मढ, कोटड़ी, भाणेका गांव, सेवडों की ढाणीयां आदि अन्य गांवों का दौरा कर जनसर्म्पक किया। इसी के साथ आने वाली 7 दिसम्बर को भंवर सिंह भाटी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मत देकर विजयी बनाने का आग्रह किया।
भंवर सिंह भाटी की पत्नि राजेश कंवर ने भी अक्कासर, चाण्डासर आदि गांवों में जनसर्म्पक कर भंवर सिंह भाटी को अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाने के लिए वोट अपील की।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी पहुंचे घर-घर मांगे वोट, किया प्रचार