Wednesday, January 15, 2025
Hometrending7000 दीपों से जगमग बीकानेर के ऐतिहासिक तालाब का नायाब नजारा

7000 दीपों से जगमग बीकानेर के ऐतिहासिक तालाब का नायाब नजारा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में करमीसर रोड स्थित ऐतिहासिक श्रीफूलनाथजी मंदिर तालाब मंगलवार को दीपों से जगमगा उठा।

दीपों से झिलमिलाता श्रीफूलनाथजी तालाब। फोटो : दाऊ व्यास।
दीपों से झिलमिलाता श्रीफूलनाथजी तालाब। फोटो : दाऊ व्यास।

कार्तिक पूर्णिमा (23 नवम्बर) से पहले द्वादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने तालाब के घाटों पर 7000 दीप सजाएं। इस अवसर पर विशेष पूजन भी किया गया।

बी. डी. कल्ला को जान का खतरा, एस.पी. ने कहा- …तो बख्शा नहीं जाएगा

मामे के सामने इंदु ने बदले समीकरण, बेबाक बोल से बटोर रही सुर्खियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular