बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा रविवार को जारी राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा (आरजेएस) 2018 के परिणाम में बीकानेर की प्रीति व्यास का चयन हुआ है। प्रीति के पिता नरसिंह दास व्यास वर्तमान में जोधपुर महानगर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं।
प्रीति व्यास ने महिलाओं के वर्ग में 13वां तथा ओवरआल 16वां स्थान प्राप्त किया है। रविवार को जारी सूची में प्रीति बीकानेर की इकलौती सफल परीक्षार्थी हैं। एलएलएम डिग्रीधारी प्रीति के चाचा मदन गोपाल व्यास भी वर्तमान में जयपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं।