बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लक्ष्मीनाथजी की घाटी में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला महिला थाने में दर्ज कराया है।
विवाहिता नेहा खत्री की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी शादी करणीनगर, लालगढ़ में रहने वाले संजय मोदी पुत्र घनश्याम मोदी के साथ 19 अप्रेल 2014 को हुई थी। उस समय से ही पति संजय, ससुर घनश्याम मोदी, जेठ विजय मोदी, करिश्मा, डॉ. ओपी मोदी पुत्र गोपीकिशन मोदी और वीना मोदी पत्नी डॉ. ओपी मोदी उसे दहेज के प्रताडि़त करते रहे हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके पिता ने समाज के अन्य लोगों के साथ मिल कर संजय और उसके परिजनों को समझाने की कोशिश करते हुए घर दोबारा बसाने के काफी प्रयास किए, लेकिन हर प्रयास असफल रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।