Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरजिताऊ कैंडिडेट तलाशने आए गजेन्द्र सिंह ने टिकटों को लेकर कही ये...

जिताऊ कैंडिडेट तलाशने आए गजेन्द्र सिंह ने टिकटों को लेकर कही ये बड़ी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनावों की गहमा-गहमी के बीच शनिवार को बीकानेर दौरे पर आये केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा चुनाव संचालन समिति संयोजक गजेन्द्र सिंह ने यहां सर्किट हाउस में मीडिया से हुई बातचीत के दौरान साफतौर से कह दिया कि चुनावों में किसका टिकट कटेगा और किसको टिकट मिलेगा, इसका निर्णय पार्टी हाईकमान अमित शाह करेंगे। हमें तो सिर्फ जीताऊ दावेदारों को फीडबैक लेकर उसकी रिपोर्ट तैयार करने का काम सौंपा गया है। गजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रत्याशी चयन में पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझावों को प्राथमिकता दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों के लिये भाजपा प्रदेश की सभी 200 सीटों पर एक राय बनाने का प्रयास कर रही है, जिससे जल्द से जल्द टिकट वितरण हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा। राज्य में पार्टी फिर से सत्ता पर काबिज हो इसके लिए जमीनी स्तर पर सर्वे दर सर्वे करवाये जा रहे है ताकि सही प्रत्याशी का चयन कर उसको टिकट दिया जाये। सांसदों के चुनाव लडऩे के प्रश्न का जबाब देते हुए शेखावत ने कहा कि ये भाजपा की रणनीति का एक हिस्सा है। अगर पार्टी ने आदेश दिया तो वे और अन्य सांसद विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

उन्होने चुनाव से पूर्व किये जाने सर्वे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पूर्व में भी इस तरह के सर्वे हो चुके है। लेकिन उन सर्वों में कितनी सच्चाई थी ये किसी से छिपी हुई नहीं है। राजस्थान सहित अन्य दोनों राज्यों के लिये हुए सर्वें में भाजपा की सरकार न बनने की बात की सच्चाई परिणामों के बाद सभी के सामने आ जायेगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राम मंदिर सभी की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। इसके निर्माण को लेकर भाजपा कटिबद्ध है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी सभी के लिये सर्वोपरि होगा। कोर्ट का जो निर्णय होगा, उसके आधार पर भगवान राम का मंदिर बनाया जायेगा।

सावधान! सर्वे अभी चालू है…, बीकानेर आ रहे हैं गजेन्द्र सिंह

यूआईटी : सड़क निर्माण के नाम पर खानापूर्ति, राजस्थान संपर्क में शिकायत दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular