बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजनीति में धन–बल का उपयोग जिस स्तर पर हो रहा है, यह निर्वाचन आयोग शायद बखूबी जानता है। इसीलिए चुनाव की घोषणा के साथ ही निर्वाचन विभाग ने नकदी बंटने के संभावित ठिकानों को चिन्हित कर लिया है। बीकानेर जिले की नोखा विधानसभा सीट है जहां पर चुनाव में नकदी और अन्य प्रलोभन की वस्तुएं बंटने की आशंका है। लिहाजा नोखा विधानसभा के विशेष क्षेत्रों का चयन कर जिला निर्वाचन शाखा ने इसकी सूचना आयोग को भिजवा दी गई है।
जानकारी में रहे रहे कि विगत विधानसभा चुनावों के दौरान नोखा क्षेत्र में नगदी बंटने की खबरें लगातार उजागर हुई थी। निर्वाचन विभाग ने नोखा क्षेत्र के संवेदनशील और व्यय संवेदनशील पॉकेट्स की पहचान कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट आयोग को भेजी है। इसके आधार पर आयोग स्तर पर इन क्षेत्रों की गुप्त निगरानी की जाएगी। सात दिसम्बर को होने वाले चुनाव में मतदाता बिना किसी लालच के निष्पक्ष और निर्भय तरीके से मतदान कर सकें, ऐसा माहौल बनाने में निर्वाचन विभाग के अधिकारी जुटे हैं। नोखा में शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण अंचलों में ऐसे दो दर्जन संवेदनशील पॉकेट्स में शामिल है।
निर्वाचन विभाग को आशंका है, इन क्षेत्रों में धनबल के सहारे चुनाव प्रभावित हो सकता है। विधानसभा चुनाव में नोखा विधानसभा क्षेत्र को व्यय संवेदनशील घोषित किये जाने के मददेनजर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए एक अतिरिक्त उडऩ दस्ता तथा एक अतिरिक्त स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने और रिश्वत देने से रोकने एवं प्रलोभन के लिये नकदी, उपहार–वस्तुएं, शराब या मुफ्त भोजन का वितरण अथवा धमकी या डराने धमकाने आदि द्वारा मतदाताओं को भयभीत करने के लिये धन शक्ति और बाहुबल के इस्तेमाल पर निगरानी रखने के उद्देश्य से इस दस्ते का गठन किया गया है। संपूर्ण कार्य के लिए अतिरिक्त उडऩ दस्ता में अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल), कार्यालय मुख्य अभियंता इंगानप बीकानेर राजेश वर्मा, को नियुक्त किया गया है। यह दस्ता मतदान होने तक बना रहेगा। उडऩ दस्ता आदर्श आचार–संहिता के उल्लंघनों और संबद्ध शिकायतों के सभी मामलों, अभ्यर्थियों या राजनीतिक दल द्वारा उपगत या अधिकृत निर्वाचन संबंधी सभी शिकायतों पर कार्यवाही करेगा। राजनीतिक दलों द्वारा की जाने वाली प्रमुख रैलियों, सार्वजनिक बैठकों या अन्य बड़े खर्चों की वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) की सहायता से वीडियोग्राफी करेगा।
उन्होंने बताया कि जब कभी भी नकदी या शराब या रिश्वत की कोई अन्य वस्तु के वितरण के संबंध में या असामाजिक तत्वों या हथियारों और गोला–बारूद के लाने और ले जाने के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होगी तो उडऩ दस्ता मौके पर तत्काल पहुंचेगा। उडऩ दस्ता रिश्वत की वस्तुओं या अन्य गैर–कानूनी वस्तुओं को जब्त कर साक्ष्य एकत्रित करेगा और गवाहों एवं ऐसे व्यक्तियों के बयान को रिकॉर्ड करेगा जिनसे वस्तुएं जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि रिश्वत या नकदी की जब्ती आदि के संबंध में पुलिस अधीक्षक को दैनिक रिपोर्ट भेजी जाएगी।
एसएस सुथार होंगे निगरानी दल के प्रभारी
डॉ. गुप्ता ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित अतिरिक्त स्थैतिक निगरानी दल में इंगानप के अधीक्षण अभियंता एस. एस. सुथार प्रभारी अधिकारी होंगे। इस दल में एक मजिस्ट्रेट और तीन या चार पुलिसकर्मी होंगे जो चेक पोस्ट पर कार्यरत रहेंगे। यह दल मुख्य मार्गों, जिले एवं राज्य की सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित करेगा तथा अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं व भारी मात्रा में नकदी, हथियार या गोला–बारूद के लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेगा। जांच किए जाने की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। इस कार्य की प्रतिदिन रिपार्ट पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अभ्यर्थी, उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में यदि 50 हजार रूपए से अधिक की नकदी पाई जाती है, या वाहन में पोस्टर निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार या 10 हजार रूपए के मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जा रही हैं, जिनसे मतदाताओं को प्रभावित किए जाने कि संभावना हो, तो वे जब्त की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से रिश्वत लेने से परहेज करने तथा डराने या धमकाने के मामलों में तुरंत प्रभाव से शिकायत करने की अपील की।
दिल्ली-जयपुर में डटे टिकटार्थी, उड़ रही नींदे, इन्होंने शुरू कर दी फील्डिंग