रायपुर। कलेक्टर पद से इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ की खरसिया सीट से भाजपा उम्मीदवार बने ओमप्रकाश चौधरी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। चौधरी ने एक सभा के दौरान लोगों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जो सही कामों में मेरा साथ देगा, मैं उसका साथ दूंगा और जो सही कामों में मेरा साथ नहीं देगा मैं उन पर कहर बनकर टूटूंगा।
उन्होंने कहा कि सबको पता होना चाहिए 2019 में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और छत्तीसगढ़ में रमनसिंह के नेतृत्व में चौथी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ऐसी स्थिति में मैं भी बहुत पॉवर में रहूंगा और ऐसे में सही काम के लिए जो मेरा साथ देगा, मैं उसके साथ रहूंगा मगर जो सही काम में मेरा साथ नहीं देगा, मैं उस पर कहर बनकर टूटूंगा।
उल्लेखनीय है कि चौधरी कुछ समय पहले ही कलेक्टर पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं और भाजपा ने उन पर भरोसा जताते हुए खरसिया सीट से उम्मीदवार बनाया है।