Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : 7 में से 5 सीटों पर हो रही तगड़ी माथापच्ची

बीकानेर : 7 में से 5 सीटों पर हो रही तगड़ी माथापच्ची

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) विधानसभा चुनाव के लिए जिले की पांच सीटों में प्रत्याशी के चयन को लेकर भाजपा में तगड़ी माथापच्ची चल रही है। इनमें खासतौर से बीकानेर पश्चिम, नोखा, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ और लूनकरणसर शामिल है।

पार्टी में बीकानेर पश्चिम सीट से टिकट पाने के लिए दावेदारों की लंबी कतार है। संघ लॉबी का भारी हस्तक्षेप होने के कारण इस सीट पर प्रत्याशी चयन में सर्वसम्मति कायम करना कठिन हो रहा है। इसी तरह नोखा सीट के लिये टिकट का चयन कन्हैयालाल झंवर के भंवर में उलझा हुआ है। भाजपा नोखा से कन्हैयालाल झंवर को टिकट देने की पक्षधर है, लेकिन पार्टी टिकट के प्रबल दावेदार बिहारी लाल विश्रोई अपना दावा नहीं छोड़ रहे है। इस बीच उप जिला प्रमुख इंदु तर्ड के भी यहां से ताल ठोकने के इरादों के चलते राजनीतिक माहौल बेहद दिलचस्प बन पड़ा है,

इसी तरह खाजूवाला सीट भी भाजपा के लिये उलझन बनी हुई है। मुख्यमंत्री लॉबी इस सीट पर संसदीय सचिव एवं मौजूदा विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को टिकट देने का पक्षधर है, लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व इस बार खाजूवाला से किसी नये चेहरे को मौका देना चाहता है। 

इधर, जाट बाहुल्य लूनकरणसर सीट के लिये भाजपा के दो दावेदारों सुमित गोदारा और सहीराम दुसाद के बीच रस्साकसी चल रही है, लेकिन पार्टी के चुनावी रणनीतिकार इस सीट पर निर्दलीय विधायक मानिक चंद सुराणा के पौत्र सिद्धार्थ सुराणा के नाम पर अड़े हुए है। 

श्रीडूंगरगढ़ में टिकट दावेदारों की फेहरिस्त दर्जनभर से ज्यादा होने के कारण भाजपा चुनावी रणनीतिकार जबर्दस्त पशोपेश में है। पार्टी इस बार श्रीडूंगरगढ़ से किसी ब्राह्मण प्रत्याशी को मैदान में उतारने की पक्षधर है, लेकिन स्थानीय संगठन के पदाधिकारी इसका विरोध कर रहे हैं।

दिल्ली-जयपुर में डटे टिकटार्थी, उड़ रही नींदे, इन्होंने शुरू कर दी फील्डिंग

राजस्थान का रण : केन्द्र और राज्य के बीच फंसा टिकटों का पेच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular