जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। दीपावली व अन्य त्योहारों को लेकर सरकारी महकमों में पांच दिनों की छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में यदि आपका कोई जरूरी सरकारी काम बाकी है तो अगले सप्ताह तक निपटा लें, नहीं तो आपको एक सप्ताह और इंतजार करना होगा। छुट्टियों के चलते सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों की अगले माह बल्ले-बल्ले रहेगी। नवंबर के दूसरे सप्ताह में सरकारी कार्यालयों में एक साथ पांच दिनों की छुट्टी रहेगी।
सरकारी कैलेंडर के अनुसार सात नवंबर को दीपावली का अवकाश रहेगा। आठ नवंबर को गोर्वधन पूजा और नौ नवंबर को भैया दूज की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 10 को दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। इस तरह सात नवंबर से 11 नवंबर तक लगातार पांच दिनों तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, जबकि छह नवंबर को सरकारी कार्यालयों में आंशिक कामकाज होगा, इस दिन तहसील दिवस है।
प्रॉपटी डीलर भी आएंगे रेरा के दायरे में, करना होगा रजिस्ट्रेशन