जयपुर/सवाई माधोपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची नवम्बर के पहले सप्ताह में घोषित कर देगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अरुण चतुर्वेदी शनिवार को कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह तक टिकट की पहली सूची जारी हो जाएगी।
सवाई माधोपुर दौरे के दौरान चतुर्वेदी ने यह जानकारी पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में दी। प्रेस वार्ता के दौरान चतुर्वेदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली और आगामी विधानसभा की चुनावी रणनीति पर चर्चा।
सिस्टम को नहीं दिख रहे ये ‘मौत के कुएं’, डेढ़ महीने में जख्मी हो गए दर्जनों लोग
बेनीवाल के रोड शो में होगा 1000 बुलेट मोटरसाइकिल सहित डेढ़ हजार वाहनों का काफिला!