सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। वंशवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को हमेशा घेरने वाली भाजपा अब खुद ही इसकी जद में आ रही हैं। बीकानेर के संदर्भ में बात करें तो यहां दिग्गज नेता अपने बेटों, पोतों ही नहीं, बल्कि अपनी पुत्रवधु को भी चुनावी समर में उतारने को बेताब नजर आ रहे हैं। इसके लिए वे बाकायदा उनके लिए राजनीतिक जमीन तैयार कर उन्हें अपनी विरासत सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रवि शेखर खाजूवाला में टिकट की दावेदारी जता रहे हैं, जबकि यहां से मौजूदा विधायक संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल है। बताते हैं कि मंत्री खुद भी पूरी तरह से बेटे को आगे बढ़ा रहे हैं। रविशेखर की बढ़ती सक्रियता के चलते लगातार दो बार खाजूवाला से जीतने वाले डॉक्टर विश्वनाथ चिंता में पड़े हुए हैं।
इसी तरह बीकानेर पश्चिम से भाजपा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी की उम्र 85 पार हो चुकी है, लेकिन भाजपा में अभी तक उनके कद का कोई नेता नहीं है। लिहाजा डॉ. जोशी अपनी टिकट कटते देख खुद ही चुनाव नहीं लडऩे का ऐलान कई बार कर चुके है, लेकिन वे इस सीट को किसी सूरत में छोडऩा नहीं चाहते। वे यहां से अपने पौत्र विजय मोहन जोशी को टिकट दिलाने में पुरजोर ढंग से जुटे हैं। उनके पुत्र गोकुल जोशी भी दावेदार माने जा रहे हैं।
कोलायत से सात बार विधायक रहे भाजपा के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी भी पिछली बार हारने के बाद अब अपने परिवार के ही किसी सदस्य को आगे लाना चाहते हैं। भाटी भी कई अवसरों पर चुनाव नहीं लडऩे का ऐलान कर चुके है। बताया जाता है कि पुत्रवधू पूनम कंवर पत्नी पूर्व सांसद दिवंगत महेंद्र सिंह भाटी का नाम तो रणकपुर में भी पर्चियों में सामने आया था। इसके अलावा वे अपने पौत्र अंशुमान सिंह की भी राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं लेकिन अंशुमान सिंह की उम्र विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए पूरी नहीं होने के कारण उसे अगले चुनाव तक इंतजार करना पड़ेगा।
लूनकरणसर से निर्दलीय विधायक मानिक चंद सुराणा भी अपनी उम्र के तकाजे के चलते अब अपने पौत्र सिद्धार्थ से राजनीतिक पारी की शुरूआत करवाना चाहते है। सुराणा के पुत्र जितेंद्र सुराणा और पौत्र सिद्धार्थ का जनसंपर्क भी इन दिनों जोरों पर है। इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा विधायक किशनाराम नाई भी अपने पोते नितिन नाई को टिकट दिलवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। भाजपा नेता स्वर्गीय मक्खन जोशी के पौत्र अविनाश जोशी बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से इस बार भी टिकट के दावेदार हैं।
कांग्रेस में अभी खुद ही दावेदार
बीकानेर में कांग्रेस के उम्मीदवारों में नोखा से नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, बीकानेर पश्चिम से पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी और लूनकरणसर से पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, बीकानेर पूर्व विधानसभा से गोपाल गहलोत और खाजूवाला से पूर्व संसदीय सचिव गोविंद मेघवाल तो खुद ही टिकट के दावेदार हैं। ऐसे में अभी वंशवाद की बेल बनती नजर नहीं आ रही।
राजस्थान में टिकट की टेंशन में 80 विधायक, छत्तीसगढ़ में कटेंगे 14 के टिकट
राजस्थान का रण : ये मंत्री-विधायक ‘अपनों’ के लिए मांग रहे टिकटें