अलवर/जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने सत्तारुढ़ भाजपा एवं प्रमुख विपक्ष कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव तीसरे मोर्चे के रुप में लड़ा जायेगा। आगामी 29 अक्टूबर को जयपुर में हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए अलवर के दो दिवसीय दौरे पर आए बेनीवाल ने पत्रकारों से कहा कि राजस्थान की जनता इन दोनों प्रमुख दलों से उकता गई है और तीसरे मोर्चे को सत्ता में लाने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि जयपुर में उनकी पांचवीं हुकार रैली में नई पार्टी का ऐलान होने के बाद आगामी चुनाव तीसरे मोर्चे के रुप में लड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी दोनों पार्टी के संघर्षशील नेता हैं, उपेक्षित हैं उनका तीसरे मोर्चे में आने के लिए स्वागत है और बेदाग छवि के नेताओं को टिकट भी दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी या तीसरा मोर्चा के जो विधायक चुने जाएंगे वे दोनों पार्टियों को किसी भी रूप में समर्थन नहीं करेंगे और दोबारा चुनाव कराने की मांग करेंगे।
तिवाड़ी खास व्यक्ति है : बेनीवाल
बेनीवाल ने भाजपा छोडक़र नई पार्टी बनाने वाले घनश्याम तिवारी को रैली में बुलाने के सवाल पर कहा कि तिवाड़ी उनके खास व्यक्ति हैं और उन्हें रैली में निश्चित रूप से बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी और वह स्वयं भाजपा में आंतरिक लड़ाई लड़ रहे हैं और आंतरिक लड़ाई जारी रहेगी। बेनीवाल ने हालांकि डॉ. मीणा के उनका साथ छोडक़र भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का व्यक्तिगत विरोध बढ़ता जा रहा है, लेकिन वह इसकी खीज विधायकों का टिकट काटकर मिटाना चाहती हैं।