Thursday, January 16, 2025
Homeराजस्थानआसाराम को मिली जमानत, लेकिन रिहाई अब भी....

आसाराम को मिली जमानत, लेकिन रिहाई अब भी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर (अभय इंडिया न्यूज)। नाबालिग छात्रा के साथ यौन दुराचार के अपराध में सजा काट रहे कथावाचक आसाराम के लिए मंगलवार को कुछ राहत की खबर आई। जोधपुर महानगर मजिस्ट्रेट संख्या एक में आसाराम तथा शिवा के खिलाफ चल रहे आईटी एक्ट मामले (प्रकरण संख्या 1346/2017) में आसाराम को जमानत मिल गई। इसके बावजूद फिलहाल रिहाई संभव नहीं है, क्योंकि आसाराम नाबालिग छात्रा के साथ यौन दुराचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा के तहत जेल में बंद है।

आसाराम के अधिवक्ता निलेश बोहरा तथा गोकुलेश बोहरा ने न्यायालय के समक्ष सीआरपीसी की धारा 437 के अंतर्गत जमानत याचिका पेश कर मामले को झूठा बताते हुए अभियुक्त के लम्बे समय से जेल में बंद रहने के आधार पर जमानत का निवेदन किया। सरकारी अधिवक्ता ने विरोध करते हुए कहा कि अभियुक्त पर राजकार्य में बाधा डालने तथा पुलिस अधिकारी को धमकाने के गम्भीर आरोप हैं। पीठासीन अधिकारी लव प्रजापति ने दोनों पक्षों को सुनकर जमानत स्वीकार कर ली। न्यायालय ने २५ हजार रुपये के निजी मुचलके तथा इतनी ही राशि की जमानत पर अभियुक्त आसाराम पुत्र थावरदास को रिहा करने का आदेश दिया। इस मामले में सह आरोपी शिवा को पहले ही जमानत मिल गई थी।

बता दें कि आसाराम के खिलाफ पुलिस को धमकाने व दुष्प्रचार करने का उदयमंदिर थाने के तत्कालीन एसएचओ हरजीराम ने मामला दर्ज कराया था। आसाराम एवं शिवा के खिलाफ 353, 355, 384, 117, 189, 120 आईपीसी व 66- ए आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। असल में, आसाराम के समर्थकों ने उदयमंदिर थानाधिकारी हरजीराम का रावण रूपी कार्टून बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने इस मामले में आसाराम के खिलाफ जोधपुर महानगर मजिस्ट्रेट संख्या तीन की अदालत में चालान पेश किया था। बाद में एडीजे कोर्ट ने आसाराम को आंशिक राहत देते हुए धारा कुछ धाराओं को हटा दिया था।

ज्योतिषियों के पास पहुंच रही दावेदारों की फौज, …तो पक्का मिलेगा टिकट!

ऑर्डर : रीट चयनितों को झटका, हाईकोर्ट ने लगाई नियुक्ति पर रोक

दुग्गड़ ने भाजपा विधायक पर लगाया आमजन से दूरी बनाने का आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular