Thursday, May 2, 2024
Homeदेशलो बज गई चुनाव की रणभेरी, राजस्थान में 7 को मतदान, 11...

लो बज गई चुनाव की रणभेरी, राजस्थान में 7 को मतदान, 11 को परिणाम

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा, वहीं छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी राज्यों के नतीजों का ऐलान 11 दिसंबर को किया जाएगा। अभी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार है। मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में टीआरएस सत्ता में थी, वहां विधानसभा भंग हो चुकी है।

राजस्थान और तेलंगाना

अधिसूचना : 12 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख : 19 नवंबर
नामांकन की स्क्रूटनी : 20 नवंबर
नामांकन वापसी की आखिरी तारीख : 22 नवंबर
मतदान : 7 दिसंबर

मध्यप्रदेश और मिजोरम

अधिसूचना : 2 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख : 9 नवंबर
नामांकन की स्क्रूटनी : 12 नवंबर
नामांकन वापसी की आखिरी तारीख : 14 नवंबर
मतदान : 28 नवंबर

छत्तीसगढ़ का पहला चरण (इसमें नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होगा)

अधिसूचना : 16 अक्टूबर
नामांकन की आखिरी तारीख : 23 अक्टूबर
नामांकन की स्क्रूटनी : 24 अक्टूबर
नामांकन वापसी की आखिरी तारीख : 26 अक्टूबर
मतदान : 12 नवंबर

छत्तीसगढ़ का दूसरा चरण

कुल सीटें : 72
अधिसूचना : 26 अक्टूबर
नामांकन की आखिरी तारीख : 2 नवंबर
नामांकन की स्क्रूटनी : 3 नवंबर
नामांकन वापसी की आखिरी तारीख5 नवंबर
मतदान : 20 नवंबर

कब खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल

छत्तीसगढ़ : 5 जनवरी 2019
मध्यप्रदेश : 7 जनवरी 2019
राजस्थान20 जनवरी 2019
मिजोरम : 15 दिसंबर 2018

मुख्य चुनाव आयुक्त . पी. रावत ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों  के हलफनामे के नियमों में भी सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार  बदलाव किया गया है। प्रत्याशियों को उन विज्ञापनों के बारे में बताना होगा, जो उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों के संदर्भ में मीडिया में प्रकाशित कराए हैं।

कांग्रेस ने अजमेर में शनिवार को हुई पीएम नरेंद्र मोदी की रैली की वजह से चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बदलने का आरोप लगाया। हालांकिआयोग ने इसे खारिज कर दिया। पहले खबरें थीं कि आयोग दोपहर 12:30 बजे कॉन्फ्रेंस करेगा। बाद में वक्त बदलकर इसे तीन बजे किया गया।

50 साल से कम उम्र के 70 प्रत्याशियों को मिल सकती है टिकट

राहुल के ‘नवरत्नों’ में कल्ला-डूडी शामिल नहीं, समर्थकों में मची खलबली

- Advertisment -

Most Popular