




बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पशुओं की परवाह की जाए, उन्हें आवारा नहीं छोड़ा जाए। इसी उद्देश्य से सुजानदेसर स्थित काली माता मंदिर के नजदीक अटल अभ्यारण्य का मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व महापौर नारायण चौपड़ा ने लोकार्पण किया। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बेसहारा पशुओं की परवाह करके हम अपने धर्म का पालन तो करेंगे ही साथ ही सुरक्षा व स्वच्छता की भी पालना स्वत: हो जाएगी।
महापौर नारायण चौपड़ा ने बताया कि राजस्थान अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट द्वारा संचालित सीवरेज परियोजना के अंतर्गत विकसित किए जा रहे हरित क्षेत्र अटल अभ्यारण्य लोकार्पण के साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, इसमें करीब 900 पौधे लगाए गए हैं।
महापौर चौपड़ा ने बताया कि सीवरेज के पानी के उपयोग के साथ ही यहां ट्यूबवैल से भी पानी उपलब्ध रहेगा तथा ओवर हैड टैंक जैसी व्यवस्था भी करवा कर पानी एकत्र किया जाएगा। इस अवसर पर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे, आरयूआईडी अधिशाषी अभियंता डी. के. मित्तल, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संभाग प्रमुख डॉ. मीना आसोपा, भाजपा महामंत्री मोहन सुराना, नन्दकिशोर सोलंकी, पार्षद राजा सेवग, विनोद बोथरा, लूणकरण छाजेड़, बंशीलाल तंवर, हजारीमल देवड़ा, सीताराम कच्छावा, बजरंग सारड़ा, सुरेन्द्र चौधरी तथा मिलाप चौपड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
एससी-एसटी एक्ट का विरोध तेज़, कांग्रेस-भाजपा के 250 पदाधिकारियों के इस्तीफे





