बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजधानी जयपुर में पारदी गिरोह द्वारा डकैती व हत्या की वारदात से बीकानेर जिला पुलिस की धड़कन भी बढ़ गई है। जानकारी में रहे कि मेलों के दौर में यह गिरोह पिछले साल भी जिले में बड़ी वारदातें कर चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह गिरोह जिले में फिर से कोई बड़ी वारदात कर सकता है। इसको लेकर बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने तमाम थानेदारों को अलर्ट रहने तथा रात्री गश्त व्यवस्था प्रभारी करने के निर्देश दिये है।
खास बात यह है कि यह गिरोह लगातार वारदात करता है और इसके बाद गायब हो जाता है। जिला पुलिस के अपराधिक रिकॉर्ड में दर्ज आंकड़ो में नजर डाली जाये तो खौफनाक पारदी गिरोह यहां पहले भी कई बार दस्तक दे चुका है और इस गिरोह की दस्तक अमूमन मेलों के दौर में चिन्हित की गई है। जानकारी में रहे कि मूल रूप से बिहार व मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में ये पारदी लोग रहते हैं। ये वहां से गिरोह बनाकर वारदात के लिए निकलते हैं। इनमें एक गैंग का मुखिया होता है जो सभी को वारदात करने के निर्देश देता है।
यह गिरोह खूनी अंदाज में वारदात करता है। ये लोग एक बार सिलसिलेवार वारदात करते हैं और इसके बाद फरार हो जाते हैं। कई महीनों तक अपने गांव चले जाते हैं और इसके बाद फिर से गैंग बनाकर निकलते हैं। हर बार पहचाने होने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा पाती है।
पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें परिणाम की सूची