






बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में क्रिकेट सट्टे पर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की है। एएसपी सौरभ तिवारी के निर्देशन डीएसटी और महाजन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच सटोरियों को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि यह सटोरिये आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे थे।
वहीं, नयाशहर थाना पुलिस ने आचार्यों की घाटी क्षेत्र में एक जगह दबिश देकर एक सटोरिये को दबोचा है। पुलिस के अनुसार, हरीश चांडक के यहां दबिश दी गई। इस कार्रवाई में हरि चांडक भाग गया वहीं दूसरे आरोपी नीतीश पुत्र लालदेव मंडल उम्र 18 साल निवासी महुलिया पुलिस थाना फुलपरास जिला मधुबनी बिहार को दबोच लिया गया। पुलिस ने दो कार्रवाई के दौरान लेपटॉप, मोबाइल फोन, टीवी, चार्जर के साथ लाखों का हिसाब किताब भी अपने कब्जे में ले लिया है। नयाशहर थाना की कार्रवाई का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।



