Thursday, January 16, 2025
Homeराजस्थानकई मौजूदा विधायकों के कटेंगे टिकट, सर्वे के आधार पर मिलेगा

कई मौजूदा विधायकों के कटेंगे टिकट, सर्वे के आधार पर मिलेगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीकानेर संभाग में राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान विधानसभा चुनावों में टिकटों की दावेदारी पर ऐलान करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकटों का वितरण सर्वे के आधार पर ही होगा। टिकट उसी को मिलेगा, जो सबको साथ लेकर चलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओंं से यह भी साफतौर पर कह दिया कि जिसको टिकट मिलेगा, सभी को उसके साथ लगना होगा। राजे ने यहां यह भी संकेत दे दिया की मौजूदा विधायकों में से कईयों के टिकट इस बार कट जाएंगे।

राजे ने शनिवार को श्रीगंगानगर के सादुलशहर एवं लालगढ़ जाटान में आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी मेहनत से प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं। उनकी खुशहाली हमारी जिम्मेदारी है। सीएम राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने खेत से लेकर मंडी तक किसानों को राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमारी सरकार ने नहरी तंत्र को सुदृढ़ कर टेल क्षेत्र तक के खेत तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया। सरकार के प्रयासों से इंदिरा गांधी नहर परियोजना तथा गंगनहर क्षेत्र में दो लाख 30 हजार हैक्टेयर से अधिक भूमि पर सिंचाई की सुविधा बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि हमने किसानों के लिए बिजली की दरें नहीं बढ़ाई और बिजली के पेटे 33 हजार करोड़ की सब्सिडी दी। प्रदेश में पहली बार 30 लाख किसानों को राहत देते हुए नौ हजार करोड़ का ऋण माफ किया गया। इस साल के अंत तक किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 80 हजार करोड़ तक का कृषि ऋण उपलब्ध करा दिया जाएगा। श्रीगंगानगर में 90 जनता जल योजनाएं पुन: शुरू करवा कर पंचायतों को सौंप दी हैं। शेष 130 जनता जल योजनाएं शुरू करने के लिए राशि मंजूर कर दी गई है।

सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि स्थानीय खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए लालगढ़ जाटान में जल्द ही हैंडबॉल एकेडमी खोली जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने श्रीगंगानगर में दिव्यांग बच्चों से और उनके परिजनों से आत्मीयता से मिलीं। इस दौरान कई मंत्री भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular