










जम्मू Abhayindia.com जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को करारा जवाब देने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस बीच, पाकिस्तान बुरी तरह से घबराया हुआ है। बौखलाया हुआ पाकिस्तान एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, बुधवार रात को इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग की है जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया।
रिपोर्टस के अनुसार, पाकिस्तान ने मंगलवार और बुधवार की रात जम्मू के परागवाल सेक्टर में पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलियां बरसाई। इसके बाद, भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। बीएसएफ ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। पाकिस्तान के कई चौकियों को निशाना बनाया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का कड़ा जवाब दिया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की सैन्य चौकियों से पिछले 6 दिनों से फायरिंग की जा रही है। नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के अलावा पाकिस्तानी सेना ने कई अन्य स्थानों पर भी गोलीबारी की है। सेना के अनुसार पाकिस्तानी सेना द्वारा 29-30 अप्रैल की रात को ही नियंत्रण रेखा के पार से बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में भी गोलीबारी की गई। पाकिस्तानी सैन्य चौकियों द्वारा परगवाल सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई है। भारतीय सेना के जवानों ने इन सभी स्थानों पर पाकिस्तान को उचित व करारा जवाब दिया है।
इससे पहले 27-28 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के पार से गोलाबारी की थी। जहां एक ओर कुपवाड़ा और बारामूला व अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के उस पार से फायरिंग की गई, वहीं पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में फायरिंग की गई थी। दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीते शुक्रवार से ही पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से फायरिंग की जा रही है।





