










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव आने वाला है। प्रदेश में एक मई को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार, 2 और 3 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं तेज अंधड़ (50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार) के साथ बारिश होने की संभावना है।
विभाग ने झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर और नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर मई के प्रथम सप्ताह रहेगा। आंधी और बारिश की गतिविधियां 4 से 7 मई को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। आंधी बारिश के असर तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री गिरावट दर्ज होने की संभावना है।
बहरहाल, आपको बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री दर्ज किया गया है। आठ शहरों में दिन का तापमान 43 डिग्री से अधिक रहा। न्यूनतम तापमान सबसे अधिक फलोदी में 31 डिग्री तक रहा।





