










बीकानेर Abhayindia.com जैन इंटरनेशनल ट्र्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) महिला विंग की ओर से न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्राम (एनएलपी) वर्कशॉप का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। उक्त वर्कशॉप के पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर नम्रता वृष्णिी, जीतो बीकानेर चैप्टर के चीफ सैक्रेटरी पुनेश मुशरफ, जीतो महिला विंग चैयरपर्सन ममता रांका, सैक्रेटरी रजनी नाहटा, वाइज चैयरपर्सन नीलम सेठिया सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्याओं द्वारा किया गया।
जीतो महिला विंग चैयरपर्सन ममता रांका ने बताया कि 4 मई को रानी बाजार स्थित जिला उद्योग केन्द्र में होने वाली इस कार्यशाला में सर्टिफाइड एनएलपी ट्रेनर ट्रांसर्फोमेशन कोच शिल्पी वर्मा द्वारा जानकारी दी जाएगी। रांका ने बताया कि एनएलपी तीन शब्दों- न्यूरो, लैंग्वेज और प्रोग्रामिंग का मेल है और तीनों को जोड़कर देखने से काफी सारी चीजें पता चलती हैं। हमारे दिमाग और शरीर की हालत शब्दों और नॉन-वर्बल कम्युनिकेशन से बयान होती है। मनोस्थिति के आधार पर बात करने का तरीका और व्यवहार बदल जाता है। एनएलपी में यह सिखाते हैं कि कैसे हाव-भाव और शब्दों के पीछे छिपी बात जानी जाए।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने एनएलपी कार्यशाला को बेहद उपयोगी बताते हुए जीतो महिला विंग के इस आयोजन की सराहना की। पोस्टर विमोचन के दौरान रंजना सुराना, सिमरन सुराना, हर्षिता कोचर, शांता भूरा, सोनम सुराना, सोनू सिरोहिया, प्रियंका बैद, तारा डागा, रेणु खजांची, वंदना डागा, विनिता सामसुखा, बिन्दू छाजेड़, बबीता जैन, संगीता मुशरफ आदि उपस्थित रहे।





