










अबकी बार अक्षय तृतीया पर 5 राजयोग लक्ष्मी नारायण राजयोग, मालव्य राजयोग, अक्षय योग, आदित्य योग और गजकेसरी योग का महासंयोग बन रहा है। यह महासंयोग 5 राशियों के लिए बहुत ही फलदायी साबित होगा। यहां जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौनसी हैं…
वृषभ राशि
- सुख-समृद्धि में बढोतरी होगी
- प्रॉपर्टी, ज्वेलरी या निवेश में अचानक लाभ
- मन में शांति भी बनी रहेगी
- करियर में उन्नति के नए अवसर
- स्वास्थ्य में सुधार के योग
सिंह राशि
- यह समय बहुत ही सुनहरा रहेगा।
- आय के नवीन स्रोत खुलेंगे
- नौकरी में भी पहचान मिलने की संभावना
- नया बिजनस शुरू करने के लिए समय अनुकूल
- सोने में निवेश से फायदा होगा
कन्या राशि
- जीवन में तरक्की और धन वृद्धि के योग
- रुके हुए कामों में गति आएगी
- वित्तीय मामलों में स्पष्टता मिलेगी।
- निवेश करने, सोना खरीदने के लिए समय अनुकूल
- वाहन व संपति सुख मिलेगा
वृश्चिक राशि
- अचानक धन लाभ हो सकता है
- आध्यात्मिक रूप से समय महत्वपूर्ण
- कारोबार में धन से जुड़ी योजनाएं सफल होगी
- सोने में निवेश करना सबसे बेहतर होगा
- संबंधों में अपेक्षित सुधार आएगा
कुंभ राशि
- विरासत, बचत या अप्रत्याशित लाभ के योग
- नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल
- जोखिम के कार्यों से दूरी रखें
- बड़ा फैसला लेने से पहले सोच विचार करें
- सम्मान बढेगा, संबंध सुधरेंगे





