








बीकानेर Abhayindia.com भीषण गर्मी में ठण्डे व शुद्ध जल की सुविधा के लिए तेरापंथ महिला मंडल, गंगाशहर ने अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के “एक बून्द-एक सागर” अभियान के अंतर्गत राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में वाटर कूलर मय एक्वागार्ड भेंट किया। इस वाटर कूलर को अस्पताल के नेत्र विभाग, प्रयोगशाला, एक्स रे विभाग आदि सघन भीड़ वाले भाग के सन्निकट स्थापित किया गया है।
महिला मंडल अध्यक्ष संजू लालानी एवं मंत्री मीनाक्षी आंचलिया के नेतृत्व में मंडल की टीम की उपस्थिति में वाटर कूलर का लोकार्पण अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने फीता खोल कर किया। गंगाशहर नागरिक परिषद् के जतनलाल दूगड़ ने महिला मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार में तेरापंथ महिला मंडल निरन्तर सहयोग प्रदान करती है।
इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा जल संरक्षण के संदेश के पोस्टर का भी लोकार्पण किया। मंत्री मीनाक्षी आंचलिया ने बताया कि लोगों में जल संरक्षण व जल के अपव्यय को रोकने हेतु आम जन में जागरूकता के लिए ये पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर लगवायें जायेंगे। उन्होंने गंगाशहर अस्पताल में सेवा कार्य में सहभागी बनने का अवसर प्रदान करने हेतु अस्पताल प्रशासन व गंगाशहर नागरिक परिषद् का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी, पेथोलोजी के प्रमुख विशेषज्ञ डॉ. वी.के. गांधी, नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. संजीव सहगल, नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी आदि अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी आदि सहकर्मियों के साथ ही गंगाशहर नागरिक परिषद् के महेन्द्र चौपड़ा, बच्छराज रांका आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।





