








बीकानेर Abhayindia.com केशरदेसर जाटान में पंचायत समिति स्तरीय नंदी गौशाला का शुभारंभ बुधवार को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने किया। इस अवसर पर सींथल पीठ के महाराज रामपाल एवं माधोदास, चंपालाल गेदर, गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरजमाल सिंह निमराणा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ कुलदीप चौधरी, व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, गौशाला संचालक माहेश्वरी सेवा परिषद के प्रयाग चंद चांडक, परता राम सियाग, बाबूलाल मोहता, सोहा से श्याम सिंह, सतीश कु्मार, श्रीडूंगरगढ़ के सत्यनारायण स्वामी, पूनम सुथार, केशरदेसर जाटान सरपंच रामदयाल कस्वां, नापासर से कन्हैयालाल लखानी समेत विभिन्न गांवों के सरपंच, गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पशुपालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने केशरदेसर जाटान के पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। विदित है कि नंदी गौशाला संचालक माहेश्वरी सेवा परिषद के प्रयाग चंद चांडक ने नंदी गौशाला के लिए अपने दादा बालचंद चांडक की याद में 20 बीघा जमीन दान दी है। वहीं इससे पहले गौशाला के लिए भी साढ़े 47 बीघा जमीन दान दी थी।
सभा को संबोधित करते हुए पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सरकार नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत गायों की देशी नस्ल को बढ़ावा दे रही है। ब्राजील की गिर गाय का प्रतिदिन दूध उत्पादन 40-50 लीटर है। लिहाजा ब्राजील से गिर नस्ल का 2380 डोज सीमन मंगवाया गया है। भविष्य में इसे और बढ़ाया जाएगा। इससे हमें विदेशी नस्ल की गायों की जगह ब्राजील की देशी गिर गाय को प्रतिस्थापित करने में मदद मिलेगी। उन्होने बताया कि ब्राजील की गिर गाय भारत से ही गई है लेकिन उसे ब्राजील के वैज्ञानिकों ने अपग्रेड कर दिया है। भारत की गिर गाय का प्रतिदिन दूध उत्पादन करीब 10-15 लीटर प्रतिदिन होता है।
बाजार में 1200 रू. में मिलने वाला पशु सीमन राज्य सरकार 70 रू. में उपलब्ध करवा रही
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री कुमावत ने कहा कि भारत में नंदी की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन इसकी उपयोगिता कम हो रही है। लिहाजा केन्द्र सरकार ने सेक्स सोर्टेड सीमन योजना लागू की है। इस योजना अंतर्गत उपलब्ध करवाए जा रहे सीमन की खास बात ये है कि इससे 90 फीसदी बछड़ी होने और 10 फीसदी बछड़ा होने की संभावना होती है। केन्द्र सरकार बाजार में 1200 रु. में मिलने वाला यह सीमन 275 रू. में राज्य सरकार को और राज्य सरकार इसमें 75 फीसदी सब्सिडी देकर मात्र 70 रू में किसानों को उपलब्ध करवा रही है।
मोबाइल वेटरनरी यूनिट अब गौशालाओं के लिए भी की गई अनुमत
कुमावत ने कहा कि मोबाइल वेटरनरी यूनिट की 538 यूनिट शुरू की गई है। 1962 नंबर पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति बीमार पशु के इलाज के लिए इसे घर बुला सकता है जो निशुल्क इलाज करेगी। यह सेवा अब गौशालाओं के लिए भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने आमजन से गोपालन कार्ड बनाने और मुख्यमंत्री मंगला पशु बी्मा योजना के अंतर्गत पशुओं का बीमा करवाने का आह्वान किया। इसमें पशु की मृत्यु पर 40 हजार का क्लेम मिलता है।
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि कलयुग में 70 बीघा जमीन दान देना बड़ी बात है। उन्होने कहा कि राजस्थान में 1899 में पड़े छपनिया अकाल से लेकर विभिन्न अकाल पड़ते आए हैं लेकिन राजस्थान के लोगों ने गौवंश को हमेशा संरक्षित रखा। उन्होने कहा कि हमारे विभिन्न संतों ने भी गौ वंश को हमेशा संरक्षित किया और सीख भी दी। लेकिन आज गौ वंश की उपयोगिता खत्म होते ही उसे घर से बाहर निकाल दिया जाता है इस मानसिकता को बदलना होगा। केसरदेसर से रामसर रोड़ की मांग को लेकर विधायक भाटी ने कहा कि तीन विधानसभा इसमें लगती है। हम तीनों विधायक एक ही पार्टी के हैं। लिहाजा किसी भी फंड से इस रोड़ का निर्माण जल्द करवा देंगे।
व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने भी संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि दो बजट में क्रमश 10 और 15 फीसदी बढ़ाने और भामाशाहों द्वारा समय समय पर सहयोग देने पर आभार जताते हुए आमजन से गोवंश संरक्षण करने का आह्वान किया। इससे पहले सभी अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में केशरदेसर जाटान सरपंच रामदयाल कस्वां ने आभार जताया। मंच संचालन अध्यापक मांगाराम ने किया।





