जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। लगभग ढाई दशक पूर्व उदयपुर-चित्तौगडग़ढ़ स्टेट हाइवे बनाने वाली हैदराबाद की केएमसी कंपनी को दस करोड़ रुपए की बकाया राशि का भुगतान कर उदयपुर जिला कलक्टर की कुर्सी छुड़वा ली गई है। सरकार की ओर से लोक अभियोजक राजेन्द्र सिंह राठौड़ और प्रेम सिंह पंवार ने अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में राशि का डीडी पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने जिला कलक्टर की कुर्सी को कुर्की मुक्त करने के निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 24 साल पहले उदयपुर-चितौडग़ढ़ हाईवे का निर्माण हुआ था। उसमें परिवादी सीएमसी कंपनी ने करीब दस करोड़ रुपये का निर्माण कार्य किया था। निर्माण होने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कंपनी को राशि का भुगतान नहीं किया। इस पर पहले तो कंपनी के प्रतिनिधियों ने सरकारी अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली तो ट्रिब्यूनल में अपील की गई। ट्रिब्यूनल से कंपनी के पक्ष में निर्णय हुआ और सरकार को छह माह में भुगतान करने के निर्देश दिए गए, लेकिन सरकारी अधिकारियों ने इस निर्णय का पालन नहीं किया। कंपनी ने फिर उदयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील की।
न्यायालय ने भी कंपनी को 10 करोड़ रुपये का भुगतान ब्याज सहित करने के निर्देश दिए। सरकारी अधिकारियों ने न्यायालय का यह निर्देश भी नहीं माना। इस पर न्यायालय ने 30 अगस्त उदयपुर जिला कलक्टर की कुर्सी कुर्क करने के आदेश दिए थे। ऐसे में न्यायालय के अमीन ने अपनी टीम के साथ जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलक्टर की कुर्सी कुर्क की। करीब एक सप्ताह बाद बुधवार को कंपनी को 10 करोड़ 2 लाख रुपये का भुगतान कर कुर्सी छुड़वाई गई।