बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जंयति शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब बीकानेर आद्या द्वारा रोटरी भवन मे आयोजित एक समारोह मे 17 गुरुजनों को सम्मानित किया गया। रोटरी आद्या की बिन्दु आचार्य ने बताया कि समारोह को सम्बोधिंत करते हुए मुख्य अतिथि आर. एन. अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों से ही से राष्ट्र का चरित्र निर्माण होता है और आज सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने अपने सद्चरित्र से सैकड़ों छात्रों का विकास कर समाज मे सम्मान योग्य विशेष योगदान दिया है। मुख्य अतिथि मगनलाल चांडक ने बीकानेर की शिक्षा परंपरा को अग्रणी बताते हुए कहा कि बीकानेर के शांतिप्रिय तथा सांस्कृतिक परिवेश मे शिक्षकों का बड़ा योगदान है। कार्यक्रम अध्यक्ष पीडीजी अनिल माहेश्वरी ने शिक्षा के क्षेत्र मे रोटरी के उद्देश्य के महत्व को रेखांकित किया। रोटरी क्लब बीकानेर आद्या की अध्यक्ष सीमा गट्टाणी ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए रोटरी द्वारा भारत को शत-प्रतिशत साक्षर करने के अपने उद्देश्य मे इसको जरूरी कड़ी के रूप मे जोडऩे की बात रखी। रोटरी आद्या कि सचिव शिल्पा कुमावत ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नृसिंह बिनाणी, रमेश आचार्य, डॉ. रितेश व्यास, डॉ. मेघना शर्मा, सूर्य प्रकाश भादाणी, पुनीत किराडू, सीमा वालिया, चन्द्रशेखर श्रीमाली, शांति आचार्य, प्राचार्य सन्दीप जैन, डॉ. शशि वर्मा, शिव कुमार भार्गव, भावना गहलोत, गोपी किशन, शैली कपूर, रमेश कुमार आचार्य, लक्ष्मण आचार्य को प्रशस्ति पत्र के साथ पौधे व कलम का उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आद्या रोटेरियन शिल्पी माथुर व तनु मेहता ने किया। शिक्षकों का सम्मान व परिचय कविता सिंघी, कुसुम बोथरा, ललिता बजाज, ऋतु गुप्ता, श्यामा दम्माणी, रितु गोयल, दीपा सिंघवी, देविका गहलोत, सविता राठी, मधु सोनी, माया चांडक, जागृति जोशी, नविता सोनी, रजनी सुराना, विनीता शर्मा, बिंदु आचार्य, सीमा झंवर, संगीता आर्य ने दिया। इस अवसर पर रोटेरियन आनन्द आचार्य, महेन्द्र गट्टानी, ऋषि आचार्य, गुलाब सोनी, संजय छींपा, पुनीत हर्ष, प्रदीप गुप्ता, राम चांडक, आलोक थिरानी सहित शिक्षा व समाज सेवा से जुड़े गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। क्लब सचिव शिल्पा कुमावत ने शिक्षकों के साथ सभी का आभार करते हुए रोटरी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष काम करने की प्रतिबद्धता जताई। |
रोटरी क्लब बीकानेर आद्या के समारोह में 17 गुरुजनों का सम्मान
- Advertisment -