बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान गौरव यात्रा के तहत गुरुवार को यहां कोलायत विधानसभा क्षेत्र के आरडी 860 में आम सभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्य गिनाए। इस दौरान उन्होंने कोलायत में कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया।
इससे पहले सीएम वसुंधरा राजे का आरडी 860 पहुंचने पर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की अगुवाई में क्षेत्र के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है कि हमारे राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। वो यह भूल गई है दिल्ली में जब निर्भया कांड हुआ तो उनके पूर्व पीएम और उनकी पार्टी अध्यक्ष एक शब्द भी नहीं बोले थे। इसके विपरीत हमने महिलाओं के साथ बलात्कार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए विधेयक पास कराया है। अब तक तीन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।
सीएम ने अपने भाषण में महिला शिक्षा, भामाशाह योजना सहित विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है। इलाज के अभाव में किसी की जान नहीं जाने दी जाएगी। कोलायत में हुए विकास कार्य गिनाते हुए सीएम ने कहा कि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के प्रयासों से कोलायत क्षेत्र के लंबित कार्य हमने पूरे कराए है। यहां पानी, जिप्सम और सड़क के कार्यों के लिए हमने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। गजनेर में औद्योगिक क्षेत्र की बात करते हुए सीएम ने बताया कि इस क्षेत्र को तीन जोन सिरेमिक, मिनरल्स और वूलन मेें बांटा जाएगा।
इसलिए चढ़ पाए मंच पर
आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम वसुंधरा राजे ने कहा है कि यहां मंच पर मैं, देवीसिंह भाटी आदि इसलिए बैठ पाए है, क्योंकि हमने काम करवाए है। काम किए बिना मंच पर चढ़ नहीं पाती। राजस्थान गौरव यात्रा की सफलता बयां करते हुए कहा कि यात्रा में लोगों का प्यार इसलिए मिल रहा है क्योंकि हमने काम कराए है।
बीकानेर में ‘राजे का रथ’, मुकाम से रवाना, आरडी 860 में होगी सभा
सीएम की जमकर तारीफ करते पूर्व मंत्री भाटी बोले- मैं तो पूरा प्रदेश संभालूंगा