




बीकानेर Abhayindia.com पुलिस थाना जामसर के गांव कालासर में करीब नौ माह पहले गणेशसिंह पुत्र किशन सिंह राजपूत की घर में घुसकर मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर बीकानेर शहर में आमजन द्वारा धरना व विरोध प्रदर्शन किये गये थे। प्रशासन ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हत्यारों की तलाश के लिए प्रत्येक अपराधी पर 10,000 रूपये-10,000 रूपये का ईनाम घोषित किया था। बदमाश पिछले 06 माह से रूहपोश होकर फरारी काट रहे थे। रेंज कार्यालय टीम द्वारा महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश के निकटतम सुपरविजन व प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आसूचना संकलन कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
वांछित अपराधी
1. योगेन्द्र सिंह पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी कालासर
पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर।
2. प्रभुसिंह पुत्र सोहन सिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी कालासर पुलिस
थाना जामसर जिला बीकानेर
3. गोविन्द सिंह पुत्र पदमसिंह राजपूत निवासी कालासर पुलिस थाना
जामसर जिला बीकानेर ।
विशेष भूमिका : विमलेश कुमार हैड कानि. 44 रेंज कार्यालय, बीकानेर की विशेष भूमिका रही है।





